Sunita gupta

Add To collaction

स्त्री ऐसे ही होती है ।

#Suno..💗💗
हम स्त्रियां किसी से प्रेम नही करती......
हमे तो प्रेम है बस प्रेम के अहसास से!
हर रिश्ते में यह अहसास ही तलाशा करती है
जिसमे मिल जाए उसी की हो जाया करती है,
हमारे प्रेम का कोई रूप कोई आकार नही
जिस सांचे में डालो वैसा ही ढल जाएगा,
कभी बहन कभी प्रेयसी कभी बेटी बन
ये समर्पित रहेंगा और समर्पण ही चाहेगा,
ये अखबारों की तारीखों जैसा रोज बदलता नही
ये वो आयते है जो सजदे में झुकी रहती है,
मान लेती है जिसको भी अपना
समस्त जीवन दुआएं देती हैं,
बदल जाओ तुम अगर बदलना हो
भवरों सी चंचलता दिखलाओ,
स्त्री तो होती है जड़ो के मानिद
अपनी मिट्टी से जुड़ी रहती है,
टूटती नही ये अपमानों से
प्यार के बोल सुन सब्र खोती है,
ओढ़ लेती है धानी चुनर मुस्कानों की
और फिर किसी कोने में छुप रो लेती है.....
#स्त्री ऐसे ही होती है...😊😊
सुनीता गुप्ता सरिता कानपुर 

   15
4 Comments

Palak chopra

03-Nov-2022 03:10 PM

Shandar 🌸

Reply

Sachin dev

01-Nov-2022 03:42 PM

Nice 👌

Reply

Khan

01-Nov-2022 12:05 PM

Bahut khoob 😊🌸

Reply